64 Views
शहीदों और जवानों के मान सम्मान को सर्वोपरि मानती है भाजपा सरकार।
गुड़गांव, 3 सितंबर। सोहना विधानसभा क्षेत्र के गांव दोहोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अमर शहीद विकास राघव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुर्जर सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार सतीश नागर उल्लाहवास ने अमर शहीद विकास राघव की शहादत को नमन किया। साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश नागर उल्लाहवास ने कहा कि आज हम सभी शहीदों के बलिदान के कारण की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी कुर्बानी को कभी भी नहीं भूलना चाहिए। देश को आजाद करवाने में और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में जिन लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा सरकार ने हमेशा से देश के शहीदों और जवानों का पूरा सम्मान किया है। शहीदों और जवानों के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दी। भाजपा की सरकार शहीदों और उनके परिवार के बारे में सोचती है। वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश नागर उल्लाहवास ने कहा कि हम सभी को शहीदों से प्रेरणा लेते हुए हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का होना जरूरी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश नागर उल्लाहवास ने कहा कि समाज को और नई पीढ़ी को अपने अंदर देशभक्ति का भाव बना कर रखना चाहिए। साथ ही ऐसे वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा भी लेनी चाहिए। देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना चाहिए। इसी भाव को साथ लेकर हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए। भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश नागर उल्लाहवास ने अमर शहीद विकास राघव के माता पिता और परिवारजन को नमन वंदन करते हुए अमर शहीद को शत शत प्रणाम किया कि उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। नम आंखों से अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के सभी युवाओं, माताओं, बहनों से आहृवान किया कि ऐसे वीर जवानों से सीख लेते हुए राष्ट्र की आन बान और शान के लिए हमेशा समर्पित रहने का प्रयास करें।