65 Views
असम विश्वविद्यालय में विशेष रूप से, राजभाषा प्रकोष्ठ के हिंदी अधिकारी श्री सुरेन्द्र उपाध्याय और श्री पृथ्वी राज ग्वाला जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकार श्री शिव कुमार, श्री योगेश दुबे और श्री रितेश नूनिया को असमिया गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया।सितंबर का महीना हिंदी का महीना होता है, और इसी विशेष मौके पर यह सम्मान हिंदी भाषा और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को सराहने के लिए दिया गया। राजभाषा प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, और यह सम्मान उनके समर्पण और समाज की सच्ची आवाज को सामने लाने के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक है। असमिया गमछा असम की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, और इसे भेंट करना सम्मान का प्रतीक माना जाता है।श्री शिव कुमार, श्री योगेश दुबे और श्री रितेश नूनिया ने इस सम्मान को पाकर अपनी खुशी जाहिर की और विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया।