36 Views
गुवाहाटी, 13 नवंबर (हि.स.)। असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सुबह 7 बजे से आरंभ हुए मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण हो रहे हैं। हालांकि, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी पर बिहाली विधानसभा के 41 नंबर पलकता मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार दिन के 11 बजे तक राज्य में 30.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। बंगाईगांव- 32.90 प्रतिशत, धोलाई 24,65 प्रतिशत, बिहाली 30.40 प्रतिशत, सिदली 32.20 प्रतिशत तथा सामागुरी में 31.65 प्रतिशत मतदान हुए हैं। पांचों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 9,09,057 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कुल 1078 मतदान केंद्र बनाए हैं।