फॉलो करें

आक्सा नेता असीत देवराय कांग्रेस में हुए शामिल कांग्रेस ने दी सदस्यता

310 Views

सित देब रॉय, पूर्व अध्यक्ष आल कछार करीमगंज हेलाकांडी स्टुडेंट्स एशोसिएशन केंद्रीय समिति ने आज एपीसीसी के प्रवक्ता संजीव रॉय, कोषाध्यक्ष सिलचर डीसीसी अमिताभ सेन, महासचिव सिलचर डीसीसी सुभाष चक्रवर्ती, प्रवक्ता सिल्चर की उपस्थिति में सिलचर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पॉल को सदस्यता फॉर्म जमा करके कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।  डीसीसी जुनैद अहमद मजुमदार और अन्य।  श्री असित 2008-10 से अक्शा केंद्रीय समिति के महासचिव (प्रशासन) थे और 2011-2015 तक अध्यक्ष रहे। असीत देबराय ने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो भी दायित्व मुझे मिलेगा निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करूँगा।

   राज्यिक प्रवक्ता संजीव राय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करने वाले हर व्यक्ति विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं को शामिल करके लोकसभा में आशातीत सफलता हासिल करेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल