तेल अवीव. इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग को दो महीने से अधिक का समय हो गया है. लेकिन इस युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. इस बीच हमास ने खतरनाक साजिश रचते हुए 9 इजरायली सैनिकों की हत्या कर दी. गाजा में इजरायली सैनिकों की जबरदस्त घेराबंदी के बीच हमास के लड़ाकों ने घातक हमला किया, जिसमें नौ इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अधिकारियों की मौत हो गई. इस हमले के जरिए हमास ने गाजा में अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश की है. यह हमला गाजा के शिजैया इलाके में हुआ.
युद्ध के दौरान चार साथी जवानों से संपर्क टूटने पर उन्हें ढूंढने निकले इजरायली सैनिकों पर हमास के लड़ाकों ने अचानक से हमला कर दिया, जिसमें 9 जवानों की मौके पर मौत हो गई. इस दौरान हमास की तरफ से भारी गोलीबारी और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया. वहीं इन मौतों के साथ ही इस युद्ध में अब तक 115 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है. बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में अचानक से हमला शुरू कर दिया, जिसमें 1200 इजरायली लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 250 से अधिक लोगों को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया.इसके बाद आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. पहले एरियल स्ट्राइक किया और फिर ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि जब तक हमास को जड़ से खत्म नहीं कर देंगे, जब तक जंग जारी रहेगी. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हवाई और जमीनी हमले में 18,600 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं. गाजा शहर और आसपास के कस्बों को तबाह कर दिया गया है.