फॉलो करें

इतिहास के पन्नों में 10 जुलाईः ग्वालियर में है देश की एकमात्र महिला एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी

84 Views

देश-दुनिया के इतिहास में 10 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के लिए खास है। 10 जुलाई 1964 को ही ग्वालियर में महिला एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी। इस ट्रेनिंग सेंटर से हजारों महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अधिकारी बन चुकी हैं। यह देश की पहली एनसीसी महिला ट्रेनिंग अकादमी है। अकादमी में सन 1965 में महिलाओं का पहला बैच पास आउट हुआ था। 1982 में इसे री-डिजाइन कर ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल बनाया गया।एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवा बल है। आज देश में लगभग 18-20 लाख एनसीसी कैडेट्स हैं। इस अकादमी में ट्रेनिंग सैन्य बलों की तरह होती है। कैडेट को हथियार चलाने से लेकर युद्ध का प्रशिक्षण तक दिया जाता है।
ट्रेनिंग सेंटर में महिला कैडेट्स को घंटों जंगलों में पैदल चलाया जाता है।बंदूकें और बड़े हथियार चलवाए जाते हैं। यह प्रैक्टिस कोई एक दिन की नहीं होती, बल्कि महीनों चलती है। तीन महीने तक लंबे चलने वाले इस प्रशिक्षण में महिला कैडेट्स को बतौर एनसीसी अफसर कमीशन मिलता है।
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1246: नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर आसीन हुआ।
1624: हॉलैंड और फ्रांस के बीच स्पेन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर।
1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू।
1907: फ्रांस और जापान के बीच चीन की स्वतंत्रता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर।
1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना।
1964: ग्वालियर में महिला एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना।
1966: वायु सेना के लड़ाकू विमान मिग का महाराष्ट्र के नासिक जिले में निर्माण शुरू।
1972: मुंबई के मझगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण।
1983: ब्रिटेन में मार्गरेट थैचर पुन: प्रधानमंत्री बनीं।
1986: भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत हासिल की।
1995ः म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक असंतुष्ट एवं नजरबंद नेता आंग सान सू की लगभग 6 वर्ष बाद मुक्त की गईं।
1997ः फिजी में नए संविधान की मंजूरी के साथ भारतीय समुदाय को राजनीतिक अधिकार मिला।
1999: जिनीवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की शुरुआत।
2001ः श्रीलंका की संसद को राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने निलंबित किया।
2002: पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 का नाम बदलकर ‘चोगोरी’ अथवा ‘शाहगोरी’ किया।
2003: नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च।
2005ःअर्जेंटीना जूनियर विश्वकप हॉकी का नया चैम्पियन बना।
2005: भारत और श्रीलंका में शिक्षा एवं सामुदायिक विकास से सम्बद्ध दो समझौतों पर हस्ताक्षर।
2006ः रूस का विद्रोही नेता बसायेव मारा गया।
2007ः पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों के गढ़ लाल मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल रशीद गाजी सेना की कार्रवाई में मारे गए।
2008ः भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी को बेस्ट ऑफ बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008: केन्द्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए ‘एकीकृत स्पेस सेल’ की घोषणा की।
2017ः अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला। सात श्रद्धालुओं की मृत्यु।
जन्म
1910ः भारतीय सेना के जांबाज कर्नल धर्मवीर सिंह।
1921ः प्रसिद्ध गीतकार और शायर असद भोपाली।
1949ः भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर।
1950ः भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका परवीन सुल्ताना।
1951ः भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह।
1983ः भारतीय एथलीट चित्रा के. सोमन।
निधन
1927ः प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक सर गंगा राम।
1971ः भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर।
2004ः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर।
2014ः प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगकर्मी जोहरा सहगल।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल