फॉलो करें

एशियन गेम्स: भारत ने बांग्लादेश को हराया, फाइनल में गोल्ड के लिए अफगानिस्तान से मुकाबला

156 Views

हांगझोउ. चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में टीम इंडिया का फाइनल में सामना अफगानिस्तान से होगा. शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिक्सत देकर गोल्ड मेडल मैच में एंट्री की थी. अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 7 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा.

पाकिस्तान की हुई करारी शिकस्त

शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की युवा टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई थी. जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल किया और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तान की इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं साल 2019 वर्ल्ड कप खेल चुके गुलाबुद्दीन नायब.

यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह गोल्ड मेडल मैच हांगझोउ के पिंगफेंग क्रिकेट कैम्पस में खेला जाएगा. आप अगर यह मैच हिंदी में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 3स सोनी स्पोर्ट्स चे 4 एचडी पर देख सकते हैं.  वहीं, अगर आप इंग्लिश में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स टे 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी में देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखना चाहते हैं, तो सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल