फॉलो करें

कछार पुलिस ने दिगारखाल में छह करोड़ का गांजा जब्त किया

158 Views
कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दिगारखाल कलाईन एरिया में एक आपरेशन चलाया जिसमें एक डंपर नं टीआर01 एआर1815 से राष्टीय राजमार्ग से 1705  किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया। काले बाजार में इसकी कीमत लगभग छह करोड़ आंकी गयी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। कछार पुलिस सीमावर्ती राज्यों से आने वाले हर वाहनों पर दिनरात नजर रखने के लिए अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री डा हिम्मत विश्व सरमा ने ट्वीट करके कछार पुलिस को बधाई दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल