फॉलो करें

करीमगंज में करंट लगने से व्यक्ति की मौत

84 Views

करीमगंज,  करीमगंज में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उधर, इस घटना में पति को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दर्दनाक हादसा आज करीमगंज जिले के सरगोला क्षेत्र के बरकतपुर गांव में हुआ।

जानकारी के अनुसार विजय राय अपने घर में मोबाइल फोन को चार्ज में लगाया था। लेकिन, चार्जर के लीकेज रहने की वजह से बिजली के तार से वह सट गया। जिसे देखकर पति को बचाने की कोशिश में उनकी पत्नी टीना राय भी घायल हो गईं। इसी दौरान विजय राय की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल टीना रॉय का करीमगंज अस्पताल में ईलाज चल रहा है। घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+27°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल