135 Views
विशेष प्रतिनिधि दुर्लभछोड़ा : करीमगंज जिले के 1278 नंबर कालाछोड़ा प्राथमिक विद्यालय के निष्ठावान और कर्तव्य परायण शिक्षक राधेश्याम बीन ने आजीवन विद्यार्थियों के उन्नति के लिए काम किया, अपने आप को खपा दिया। 19 नवंबर 1991 से 31 जनवरी 2024 तक उन्होंने विद्यालय को अपनी सेवाएं दी। उनके रिटायर होने से ग्राम वासियों और विद्यालय परिवार में उदासी छा गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे शिक्षक जल्दी नहीं मिलते हैं। योग्य और मेहनती शिक्षक थे राधेश्याम जी।