फॉलो करें

कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर को लखीपुर में दी गई श्रद्धांजलि

119 Views

प्रे.सं.लखीपुर ,८अगस्त : घाटी के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी बराक घाटी बंग साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन लखीपुर क्षेत्रीय समिति एवं फुलेरतल सरगम ​​शिल्पी संघ ने बंगला २० श्रावण को रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों समेत लखीपुर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सुबह आठ बजे फुलेरतल बाइपास स्थित रवींद्रनाथ टैगोर की स्थायी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए।  उपस्थित सभी लोगों ने विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर फुलों की हार चढ़ाया एवं पुष्पार्चन किया। बाद में पैलापूल नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती बराक बंग लखीपुर क्षेत्रीय समिति के सचिव कार्तिक रॉय, जोगाई मथुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य शिल्पजीत पाल, सरगम ​​संघ के अध्यक्ष सियाराम यादव और उजान तारापुर एम पी आर एम ई स्कूल के शिक्षक गौतम रुद्र पाल ने कविगुरु के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात किया। इसके अलावा इस मौके पर सरगम संस्थान की जनरल एडिटर शर्मिष्ठा मालाकार, कवयित्री नेहा पाल, संगीत कलाकार अनुराधा रॉय, सोमा रॉय, अपर्णा पाल, राजदीप दास और अन्य मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल