70 Views
करीमगंज, 3 सितंबर: कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षण विभाग द्वारा मुख्य प्रशिक्षण व संदेश प्रभारी सचिन राव के मार्गदर्शन में अहिंसा के रास्ते समर्पण उन्नत प्रशिक्षण शिविर सेवाग्राम आश्रम वर्धा, महाराष्ट्र में चलने वाले पाँच दिवसीय शिविर में मस्तूरी के बराक घाटी, असम के एकमात्र कार्यकर्ता प्रदीप ग्वाला, प्रदेश सचिव मीडिया सेल एवं आईटी सेल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाग लिया। 27 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
युवा कांग्रेस नेता प्रदीप ग्वाला ने प्रशिक्षण में शामिल होकर बापू कुटी में महात्मा गाँधी जी के विचार धारा से ओतप्रोत सत्य, अहिंसा, श्रमदान, चरखा चलाना सिखना, लोक सेवक संवाद सत्र में संविधान, राजनीति, जातिवाद, लोकतंत्र, भेदभाव, धर्मनिरपेक्षता, समाज सुधार, नागरिक के अधिकार देश की स्थिति आदि विषयों पर पर चर्चा परिचर्चा के साथ संगीत एवं साहित्यिक कार्यक्रम विभिन्न कार्यशाला के माध्यम से मानव समाज में एक लोक सेवक निर्माण के प्रक्रिया को जाने, समझे, अध्ययन किये। प्रशिक्षण में देशभर के विभिन्न राज्यों से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। असम से एकमात्र प्रदीप ग्वाला ने ही प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रदीप ग्वाला ने एक वक्तव्य में अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वहां जाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा तथा विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई के आशीर्वाद से बहुत कुछ सीखने को मिला।