25 Views
कोलकाता: काशीपुर कोलकाता अवस्थित गंगा घाट के ‘सर्वमंगला संकीर्तन संघ’ ने समाजसेवी एवं धर्म परायण व्यक्तित्व ठा. तारक दत्त सिंह के संयोजकत्व में छठ पूजा के अवसर पर गंगा घाट पर मंच स्थापित करके, सैकड़ो व्रत धारियों की सेवा की। इस अवसर पर क्षेत्र विधायक व उप मेयर अतिन घोष, पूर्व अध्यक्ष भाजपा पश्चिम बंगाल राहुल सिन्हा, 6 नम्बर वार्ड की पार्षद सुमन सिंह, ‘शब्दाक्षर’ साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, पंच प्रदेश प्रभारी ‘शब्दाक्षर’ रावेल पुष्प व कौशल किशोर मिश्रा आदि महत्वपूर्ण लोग पधारे, जिनका समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया,और उन्होंने उपस्थित धर्मपरायण लोगों को सम्बोधित किया।
सर्वमंगला संकीर्तन संघ की दो दिवसीय छठ पूजा सेवा में रमापति ओझा, सीताराम साव, छेनू दा, हरिहर ओझा, रिंकू सिंह, सतोष सिंह, प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह, राजन सिंह, विनोद सिंह, आलोक सिंह, हिमांशु सिंह, शशि तिवारी, पिंटू सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, कपिल सिंह, मोहन सिंह, विनय सिंह का उल्लेखनीय सहयोग रहा।