फॉलो करें

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 20 मार्च को

59 Views

नलबाड़ी में कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 20 मार्च को  आयोजित किया जाएगा। असम के राज्यपाल एवं कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के चांसलर एवं असम सरकार के माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया 20 मार्च को सुबह 11 बजे 2022  एवं 2023 वर्ष में विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले स्नातकोत्तर, डिप्लोमा  एवं शोध छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कोर्ट, कार्यकारी परिषद और अकादमिक परिषद के सदस्य शामिल होंगे। यह कार्यक्रम नलबाड़ी जिला ग्रंथालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष पद्मश्री श्री चमू कृष्णशास्त्री जी की गौरवमयी उपस्थित रहेगी।  विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रह्लाद जोशी, कुलसचिव (कार्यवाहक) डॉ. मदन चंद्र बोरो एवं परीक्षा नियंत्रक (कार्यवाहक) डॉक्टर रणजीत कुमार तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल