फॉलो करें

खेरनी बिजली विभाग के लापरवाही के चलते ग्राहक परेशान

105 Views
खेरनी 13 जुलाई : पहाड़िया जिला पश्चिम कार्बी आंगलांग के खेरनी बिजली विभाग पर कंज्यूमर ने गम्भीर आरोप लगाते हुए  माईलू नेहरू बस्ती के निवाशी रामबिलास चौहान के पुत्र ने कहा  कि सिर्फ़ एक महीने के बिजली का बिल ८९० रुपये बिभाग के तऱफ से आया है। जिसके बाद खेरनी में स्थित बिजली बिभाग के कार्यालय पास जाने पर ७४९ रुपये कहा गया। उधर खेरनी चार-आली के निवासी रबिन्द्र चौहान ने भी कहा २८३३रुपये जो कि पहले ही दिया जा  चुका है। लेकिन इस महीने में दोबारा से जुलाई महीने में ४४०७ रुपये  अब ऐसे में लगातार बिल बढ़ोतरी से नाराज़ ग्राहकों ने दुख जताते हुए खेरनी बिजली विभाग पर कई बड़े सवाल खड़े किए। लोगों का कहन है कि सरकार द्वारा किए गए मानकों पर बिजली विभाग के कर्मचारी काम नही कर रहे हैं, हालांकि खेरनी बिजली विभाग की तरफ़ से पहले ही सबकुछ साफ़ कर दिया गया है। समय रहते बिजली का बिल भुकतान नही करने पर ग्रहक ख़ुद ही जिम्मेदार होंगे । बिभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि समय पर बिल भुकतन नही करने और लोड़ से अधिक बिजली ख़पत होने के दौरान बिल जरूर बढ़ता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल