66 Views
खेरोनी २९ जून संवाददाता संतोष यादव: खेरनी थाना छेत्र के हाजागाफर गाँव में जमीन से जुड़ा मामला सामने आया है। खेरनी माटिखोला गाँव के निवासी जगलाल चौधुरी ने ३०अप्रैल २०१५ को अपनी ज़मीन को राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह को हाजागाफर गाँव में तीन विघा ज़मीन तीन लाख सतर हज़ार रुपये के करार में ज़मीन बेची। जिसके बाद राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह ने तीन गवाहों के सामने दो लाख तीस हज़ार रुपए देने के बाद एक लाख चालीस हज़ार रुपए छह महीने में देने के लिए दलील बनाई लेकिन अभी तक श्री जगलाल चौधुरी को तक़रीबन आठ साल होने वाली है। लेकिन राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह पैसे देने से इंकार कर रहे हैं, गौरतलब है कि जगलाल चौधुरी के अनुसार राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह के घर जब भी अपने पैसे मांगने जाने पर जगलाल चौधुरी को राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह द्वारा धमकी देने की बात कही है, जगलाल चौधुरी के पास सभी लिखी दलीलें तथा कागज़ात दिखाते हुए हाथ जोड़कर राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह से निवेदन किया है कि आप मेरे बच्चे एक लाख चालीस हज़ार रुपये जल्द ही देदो मेरी तबियत लागतार ख़राब होने की वजह मेरे दुःख की घड़ी में मुझे मेरे पैसे देदो अन्यथा मुझे कुछ होता है तो जिम्मेदार राजकुमार सिंह पिता श्री राजेश्वर सिंह होंगे ।