फॉलो करें

खेरनी में मूल्यवान लकड़ी से भरा एक टाटा मोबाइल जब्त

57 Views

खेरनी ११ जुलाई संवाददाता संतोष यादव : पश्चिमी कार्बी आंगलोंग के खेरनी में बीते रात तकरीबन दो बज़े, दो अस्थायी कर्मचारियों, प्रकाश रांगपी और अंचन तेरन ने डियूटी के द्वरान  मोटर साइकिल से पीछा कर मूल्यवान लकड़ी से भरा एक टाटा मोबाइल को जेन्खा दिशा से खेरिनी की ओर जाते समय जब्त कर लिया। चालक और तस्कर मौके से भाग गए। जब्त लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य ७० से ८० हज़ार रुपये आंका गया है। वाहन की पहचान AS 02BC के रूप में की गई वाहन को खेरनी फोरेस्टर रेंज में रखा गया है। दो अस्थायी कर्मचारियों, प्रकाश रांगपी और अंचन तेरन ने डियूटी के द्वरान बड़ी सफलता मिली है। हालांकि खेरनी फॉरेस्ट बिभाग में गाड़ी नही होने से कई बार चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते है, खेरनी फोरेस्ट बिभाग लागतार उच्च अधिकारियों से गाड़ी की मांग की है लेकिन अभी तक गाड़ी नही मिलने से जान पर खेल कर चोरो को पकड़ने के लिए तैयार रहते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल