86 Views
गायत्री प्रज्ञा मंडल फैंसी बाजार के द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव साधना मंदिर में मनाया गया, जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे श्री प्रदीप जी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदीपजी शर्मा ने वेदमाता गायत्री एवं गुरु पूर्णिमा पर विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बाबूलाल जी अग्रवाल, विमल जी, तनसुख राठी, राजेश तायल, द्वारका प्रसाद मिमानी, रवि शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, पदमा शर्मा, अभिलाषा, सरोज जालन, सरोज शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने 3 कुंडीय हवन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में बीच-बीच में भजनों की भी अमृत वर्षा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।