145 Views
सूर्या फाउंडेशन एक समाजिक संस्था है जो पुरे देश भर में आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है, ऐसे ही गोरखपुर क्षेत्र में सूर्या फाउंडेशन के द्वारा कोहटा घुरहू गाँव में वृक्षारोपण अभियान के तहत 100 परिवारों को 500 फलदार पौधा जैसे आम, कटहल, जामुन, अर्गला, नीबू, अमरुद वितरण किया गया, और संकल्प दिलाया गया कि जो पौधा सूर्या फाउंडेशन द्वारा दिया गया है, उसका संरक्षण परिवार करे व बड़ा करे, तथा हर किसी के जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। हम सब जानते है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण करना व उसका बचाव कर बड़ा करना अत्यंत उपकारी कार्य है, जो सूर्या फाउंडेशन हर वर्ष करती है। इस वर्ष गोरखपुर क्षेत्र में कुल 5000 परिवारों को 15000 हजार फलदार पौधा वितरण करेगी जो पर्यावरण के लिए भी उपयोगी होगा और उनको आने वाले समय में रोजगार का साधन भी मिलेगा। हम सब जानते है की भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए गाँव का विकास व स्वावलम्बन के लिए जरुरी है वृक्षारोपण, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूर्या फाउंडेशन विनोद कुमार व गजानंद जी तथा जिला पंचायत सदस्य बिट्टू राय, भाजपा जिला कार्यालय के सदस्य भगवत सिंह तथा पंचायत प्रधान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता रामसबद, रणजी, पंकज आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।