फॉलो करें

गौशाला सेवार्थ एंबुलेंस का औपचारिक उद्घाटन रविवार को

120 Views
श्रीमद भागवत कथा समिति द्वारा रविवार को सभी  गौशाला न्यासियों सदस्यों एवं गौभक्तों की उपस्थिति में महेंद्रा पिकअप गाङी ( एंबुलेंस) समारोह पूर्वक सौंपी जायेगी।  समाजसेवी गिरजा शंकर अग्रवाल की पहल पर राजस्थान के पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री ने फरवरी माह में अपनी टीम के साथ आकर निशुल्क श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन जैन भवन में किया था तथा संकल्प लिया था कि असम के शिलचर शहर में स्थित गौशाला को बिमार गायें लाने के लिए एंबुलेंस प्रदान किया जायेगा।  संकल्प से शिद्धी मिलते ही श्रीमद भागवत कथा के समापन के बाद महेंद्रा पिकअप गाङी के डेमो को गौशाला प्रबंधन को सौंपा गया। रविवार को औपचारिक रूप से गाङी का उद्घाटन किया जायेगा। बद्रीनाथ धाम से पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री ने दुरभाष से खुशी जताते हुए शिलचर वाशियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल