फॉलो करें

चार करोड़ की प्रतिबंधित याबा टेबलेट के साथ दो गिरफ्तार

180 Views
कछार पुलिस और 147 बटालियन सीआरपीएफ ने आज अवैध दवाओं के परिवहन के खिलाफ विशिष्ट गुप्त सूचना पर एक अभियान चलाया और 20000 (बीस हजार) याबा टैबलेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।  गिरफ्तार व्यक्ति 1) समसुद्दीन बरभूंया 30 वर्ष 2) समीम अहमद बरभूंया, 30 वर्ष, राजनगर, मानिकपुर, सिलचर को गिरफ्तार किया है। 

कछार पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि हम मणिपुर मिजोरम एवं त्रिपुरा सीमा पर हमेशा चौकन्ने रहते हैं हमारी जांच एजेंसी जैसे ही हमें सूचना देती है हम सीमा सुरक्षा बल असम राइफल्स एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ आपरेशन करके तस्करों को गिरफ्तार करते हैं। बीस हजार याबा टेबलेट की कीमत चार करोड़ आंकी गयी है लेकिन जब यह देश के अन्य प्रांतों में जाने से कीमत काफी बढ जायेगी। आगे की जांच जारी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल