53 Views
गुवाहाटी, 24 अक्टूबर । गुवाहाटी के प्रागज्योतिषपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने अभियान चला कर भारी मात्रा में चोरी की सामग्री समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि प्रागज्योतिषपुर थाना क्षेत्र के पानीखेती पुलिस चौकी की टीम ने आमगांव इलाके में एक कबाड़ी की दुकान में अभियान चला कर भारी मात्रा में बिजली की केबल के अलावा अन्य चोरी की सामग्री बरामद किया है।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मंसूर अली (45ए बोको) और कपिल उद्दीन (41ए कसुनमारा) के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।