फॉलो करें

छात्र-छात्राओं के बीच दुमदुमा विधानसभा अंतर्गत प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 आयोजित

98 Views
विधायक रुपेश ग्वाला की पहल से दुमदुमा विधानसभा अंतर्गत प्रतिभा खोज छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा 2023 आयोजित।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 25जुन: दुमदुमा विधानसभा के अंतर्गत दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला की पहल से दुमदुमा विधानसभा अंतर्गत प्रतिभा की खोज में समष्टि के नौवीं कक्षा की प्रदेशीकृत कृत अप्रदेशीकृत विद्यालय के  छात्र-छात्राओं के बीच दुमदुमा शहर के बीच अवस्थित दुमदुमा हूनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगीय विद्यालय ,गर्ल्स सेकेंडरी हाई स्कूल ,लोटस हाई स्कूल मैं आयोजित 1654 परीक्षार्थी भाग लिए।
इस परीक्षा में प्रतिभावान उत्तरीण  छात्रों छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 20 हजार द्वितीय स्थान प्राप्त 15हजार तृतीय स्थान प्राप्त 10हजार चतुर्थ स्थान प्राप्त 7 हजार  पंचम स्थान 5 हजार एवं छठे स्थान से उपर 20 उत्तीण परीक्षार्थी को तीन हजार नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान की जाएगी ।इस परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा गया। विधायक ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना के साथ सभी  इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए दुमदुमा राज्स्व अधिकारी रन्मय भारद्वाज अभिजीत खटनीयार अरीफ खान प्रकाश दत्त दिलीप प्रसाद सहित सभी सहयोगी को  धन्यवाद दिया तथा शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ेगा। परीक्षा समाप्ति के बाद सभी परीक्षार्थियों को हूंन लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में एकत्र कर शिक्षाविदों ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए मंतव्य रखा।
 दुमदुमा वासियों ने विधायक द्वारा इस कार्य के लिए सराहना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल