25 Views
प्रे.स. शिलचर 21 नवंबर: यूथ अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI) ने वरिष्ठ नागरिक लालू रबीदास की अध्यक्षता में छोटो दूधपाटील इलाके में एक बैठक आयोजित की. यासी पदाधिकारी गणेश मंडल की पहल पर स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. खासकर छोटा दूधपाटिल पुरुब लाइन उत्तरी पारा की जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को लेकर, जिसे लेकर यासी ने पिछले दिनों भी मांग उठाई थी. बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्रीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया तथा ग्यारह सदस्यों की एक संयोजक कमेटी का गठन किया गया. अगले रविवार को नागरिक बैठक के माध्यम से पूर्ण समिति का गठन कर विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में यासी सेंट्रल कमेटी की ओर से अध्यक्ष संजीव रॉय, उपाध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय, अब्दुल मतीन खान, इंजामुल बरभुइया और मनोज कलवार मौजूद थे.