फॉलो करें

छोटा ममदा हिंदी हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

1,210 Views

स्थानीय विधायक ने विद्यालय को अगले वर्ष अपग्रेड कराने का आश्वासन दिया

प्रे.सं.लखीपुर १९ सितंबर: हिंदी माह के अवसर पर लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का  विन्नाकांदी स्थित छोटा मामदा हिंदी हाई स्कूल में आयोजित हुआ हिंदी दिवस समारोह।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय तथा विशेष अतिथि के रूप में,  प्रेरणा भारती दैनिक के प्रकाशक दिलीप कुमार, हीरालाल ग्वाला, बिक्रम ग्वाला गांव पंचायत अध्यक्ष राजेश दास, बद्रीप्रसाद राय, विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सहित और कई वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

छोटा ममदा हिंदी हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
छोटा ममदा हिंदी हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने , कैसे हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा का मर्यादा प्राप्त हुआ इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया एवं हिंदी के महत्व को समझाया, साथ ही आज हमारे समाज में लोग किस प्रकार अंग्रेजी का बढ़ावा दे रहे हैं इस पर चर्चा किए। अपने बक्तब्य में बिक्रम ग्वाला ने ‌कहा कि लखीपुर क्षेत्र में आज केवल दो ही हिंदी माध्यम के विद्यालय रह गया है, हम सबको सम्मिलित प्रयास करके और इन विद्यालयों को आगे बढ़ाने के जरुरत है।

छोटा ममदा हिंदी हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
छोटा ममदा हिंदी हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

विधायक कौशिक राय ने बताया कि अगले वर्ष यानी २०२४ में छोटा मामदा हाई स्कूल को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नीत किया जाएगा तथा इसके पहले विद्यालय का भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता मूलक निबंध लेखन, गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, संवाद चित्र बनाना आदि का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में भाग लिए हुए विद्यार्थियों में से प्रतिभा के आधार पर विभिन्न  पुरस्कारों से नवाजा गया।

कार्यक्रम विशेष रूप से उपस्थित व्यक्तियों में शिलचर से सुभाष चौहान, गणेश लाल छत्री, अनंत लाल कुर्मी, चंद्रशेखर ग्वाला, रितेश नोनिया तथा दीवान चाय बागान से श्रीमती शचि दुबे और श्रीमती सुमन गौड़ शामिल थे।आज के कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुनील सिंह ने किया। विद्यालय संचालन समिति के सभापति बद्रीप्रसाद राय ने सभा की अध्यक्षता किया तथा प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुरस्कार विजेताओं में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम ग्वाला, द्वितीय स्थान लखी कुर्मी और तृतीय स्थान शर्मिष्ठा देव ने प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल आचार्य जी, द्वितीय स्थान लखी कुर्मी व तृतीय शिया आचार्य जी। आवृत्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजाता कोइरी, द्वितीय स्थान गुलवा रानी ग्वाला तथा तृतीय स्थान दीपिका तांती। वक्तृता प्रतियोगिता में प्रथम गुलवा रानी ग्वाला, द्वितीय लखी कुर्मी तथा तृतीय शिव शंकर पासी। गीत प्रतियोगिता में प्रथम नीलमणि पासी, द्वितीय बबीता मुड़ा तथा तृतीय स्थान पर गुलवा रानी ग्वाला। विशेष रूप से कक्षा 6 की कविता ग्वाला को सम्मानित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल