फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल,कछार के हिंदी शिक्षक श्री विकाश कुमार उपाध्याय को 3 एनसीसी बटालियन आसाम के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अमोद चांदना ने किया सम्मानित

62 Views
प्रे.सं. कछार : 3 एनसीसी बटालियन आसाम के कार्यालय में आयोजित सीटीओ एवम्  एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के कॉन्फ्रेंस में नव नियुक्त एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जवाहार नवोदय विद्यालय कछार के श्री विकाश कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया गया। श्री विकाश कुमार उपाध्याय मार्च 2024 में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी से अपना प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा किया था। श्री उपाध्याय जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल में हिंदी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। इनके कार्य कुशलता ने  विद्यालय में एनसीसी को नया आयाम दिया है। इस  सम्मान समारोह के अवसर पर 3 एनसीसी बटालियन आसाम के कार्यालय में प्रेरणा भारती हिंदी सामाचार पत्र के प्रधान संपादक श्रीमती सीमा कुमार , विकाश कुमार उपाध्याय की पत्नी ममता उपाध्याय भी मौजूद थीं। कर्नल अमोद चांदना ने  श्री उपाध्याय के पत्नी एवं बच्चों से बात की इसके बाद श्री  उपाध्याय के कंधो पर सितारों का अनावरण किया । इस भव्य कार्यक्रम में कर्नल अमोद चांदना के साथ सूबेदार मेजर दान बहादूर थापा , ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार शिव कुमार एवं सूबेदार सोमदत्त हेड क्लर्क पंकज की तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिले सभी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर एवम् सीटीओ तथा सम्मानित लोग मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल