फॉलो करें

ट्रैवलर से खलासी की लाश बरामद, हड़कंप

30 Views
11 नवंबर बदरपुर : 37 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बदरपुर के शाह आदमखाकी मकाम के पास एक यात्री ट्रैवलर गाड़ी के अंदर से एक शव मिलने की घटना से सनसनी फैल गई है। यह आत्महत्या है, हत्या या सामान्य मौत – इसे लेकर क्षेत्र में अटकलें शुरू हो गई हैं। सूचना मिलते ही बदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैवलर गाड़ी के मालिक गड़कापन गांव के सज्जू अहमद ने बताया कि उनकी AS11 BC5822 नंबर की ट्रैवलर गाड़ी का चालक ताज उद्दीन उर्फ ताजेल रोजाना की तरह रविवार रात नौ बजे गाड़ी चलाने के बाद अपने घर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे छोड़ कर चला गया। इसके बाद खलासी, जो बदरपुर थाना क्षेत्र के बड़थल हेमारमोख का रहने वाला अमानुल्लाह हक है, रोज की तरह गाड़ी में सो गया। सोमवार सुबह साढ़े छह बजे जब चालक ताजेल गाड़ी निकालने के लिए वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि खलासी दोनों सीटों के बीच में सिर नीचे की ओर झुके हुए पड़ा हुआ है, और चालक की पुकार पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। इसके बाद चालक गाड़ी मालिक के घर जाकर उसे सूचना देता है। गाड़ी मालिक तुरंत वहां आकर घटना को देखता है, और फिर गाड़ी चालक के साथ सीधे बदरपुर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देता है। सूचना मिलते ही बदरपुर थाने के सिरेस्ता चरित्र दास, कॉन्स्टेबल हरोलाल चुतिया समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच करती है और बदरपुर सर्कल ऑफिसर को सूचना देती है। वहीं, सूचना मिलते ही बदरपुर सर्कल ऑफिसर किंगनेंग चानसांग भी घटनास्थल पर पहुंचे और खलासी अमानुल्लाह का शव पोस्टमार्टम के लिए करीमगंज सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल