156 Views
फूलों का भव्य श्रृंगार , विद्युत सजावट एवम 1100 दीपों से दीप उत्सव होंगे विशेष आकर्षण
डिब्रूगढ़ , 10 जनवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के स्टेशन रोड स्थित 200 साल से भी अधिक प्राचीन श्री शिव मंदिर के राम दरबार में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के पावन अवसर आगामी 22 जनवरी , सोमवार को विशेष कार्यक्रम रखे गए है | तय कार्यक्रमानुसार उक्त दिन
राम दरबार में फूलों का भव्य श्रृंगार,
मनमोहक विद्युत सजावट , प्रातः काल से पूजा अर्चना, दिन के 11 बजे से खीर एवं जलेबी का महाप्रसाद, संध्या
5 बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन , संध्या 7.01 बजे भव्य आरती एवं 1100 दीपक से दीप उत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | आयोजक श्री शिव मंदिर परिचालना कमिटी की ओर से सभी भक्तों से इस ऐतिहासिक दिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित रहकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया गया है |