100 Views
डिब्रूगढ़, 7 अगस्त, 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में एकल अभियान हरि कथा योजना पूर्व पूर्वोत्तर संभाग के सात दिवसीय व्यास दक्षता वर्ग के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन गत दिनांक 5 अगस्त को शहर के ज्योतिनगर स्थित भगवान दास गाडोदिया स्मृति भवन में किया गया |
ज्ञात हो कि आगामी 12 अगस्त तक चलने वाले इस व्यास दक्षता वर्ग में पूर्व – पूर्वोत्तर ( ऊपरी असम ) के भाग 1 के चार अंचलों क्रमशः तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, धेमाजी, लखीमपुर तथा भाग 2 के चार अंचलों क्रमशः शिवसागर, जोरहाट, माजुली तथा गोलाघाट, कुल 8 अंचलों से लगभग 45 व्यास कथाकार भाई बहन भाग लेकर अपना आध्यात्मिक विकास करेंगे |
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित पधाधिकारियों तथा अतिथियों को मंचासीन करवा कर हुई | श्री हरि सत्संग समिति ऊपरी असम भाग 1 की सचिव कविता हंसारिया ने भगवान राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया, इसमें उनका साथ दिया डिब्रूगढ़ महिला समिति की सलाहकार तथा वरिष्ठ सदस्या इंदु देवडा तथा अध्यक्षा श्रुति केजड़ीवाल ने | उसके बाद उपस्थित व्यास कथाकार बहनों द्वारा अपनी सुमधुर आवाज से स्तुति, भजन आदि गाये गए | प्रभाग हरि कथा योजना प्रमुख सुनील तांती ने वर्ग की उद्देश्य व्याख्या सभी के समक्ष रखी | उन्होंने बताया कि संगठन की संशोधित अवधारणा तथा संगठन शास्त्र, संगठन तंत्र के प्रति सचेत होकर हमेशा राष्ट्र निर्माण में तत्पर रहने के लिए अपने कार्य हेतु दायित्वबोध कराते हुए उनमें नेतृत्व, क्षमता, दक्षता निर्माण करना ही इस वर्ग का उद्देश्य है।
इस दक्षता वर्ग में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पूर्णिमा उरांग, प्रिया चंदा, संभाग व्यास बुधिन पेगु, प्रभाग व्यास रुपाली हाजरिका तथा मार्गदर्शक के रूप में भाग 1 से जितूमोनी दहोतिया, तथा भाग 2 से जुली भूमिज , अजय मिपुन ( संभाग प्रमुख, पूर्व पूर्वोत्तर) उपस्थित रहकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं | कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने अपने आशीर्वचन भी रखे | उक्त कार्यक्रम में वर्ग के सर्वाधिकारी के रुप में डिब्रूगढ़ भाग समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम ढंढ, पत्रकार सुमन शर्मा, एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी तथा पत्रकार संदीप अग्रवाल, डिब्रूगढ़ महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या तथा सलाहकार इंदु देवडा, कविता हंसारिया, अध्यक्षा श्रुति केजड़ीवाल, सचिव सारिका मोदी सहित अन्य सदस्याएँ तथा एकल कार्यकर्ता उपस्थित थे | यह जानकारी एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |