45 Views
डिब्रूगढ़, 12 दिसंबर 2023, संदीप अग्रवाल
धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्था दिव्य ज्योति जाग्रति संस्था के डिब्रूगढ़ आश्रम के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का आयोजन आगामी 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शहर के जालान नगर स्थित काली मन्दिर प्रांगण में किया जा रहा है, उक्त पांच दिवसीय कथा कार्यक्रम में कथा वाचक के रूप में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्था के संस्थापक एवम संचालक सर्व श्री आशुतोष महाराज की परम शिष्या साध्वी पद्महस्ता भारती अपनी सुमधुर वाणी से श्री हनुमंत चरित्र का रसपान उपस्थित भक्तों को करवायेंगी दिनांक 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे कथास्थल से मंगल कलश यात्रा का भी आयोजन किया जायेगा |
भक्त शिरोमणि पवनपुत्र श्री हनुमानजी परम ज्ञानी व भक्ति पथ के अग्रगण्य साधक हैं। वहीं, संकटों से उबारने वाले’संकटमोचन’ भी हैं। जो जीवन की बाधाओं को विवेकपूर्ण तरीके से हल करना सिखाते हैं। उनका भक्तिमय दिव्य चरित्र व महान व्यक्तित्व अत्यंत प्रेरणादायक व अनुकरणीय है। लंका स्वरूप इस जीवन में श्री सीताजी रूपी भक्ति की खोज कैसे करें ? श्रीराम की कृपा व स्नेह के अधिकारी कैसे हो पाएं ? श्री हनुमान कथा द्वारा ऐसी भी दिव्य प्रेरणाओं को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाने हेतु इस पुनीत अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी के साध्वी शिष्याएं पधार रहे है। सुन्दर काण्ड पर आधारित ओजपूर्ण विचार, भजनों एवं चौपाईयों के माध्यम से भक्ति रस में भिगो देने एवं जीवन के परम लक्ष्य की ओर अग्रसर होने हेतु आयोजकों द्वारा सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया हैं।