87 Views
-कोलकाता से संजू शर्मा, सालासर से मनोहर जी पुजारी बहायेंगे भजन रूपी गंगा
डिब्रूगढ़, 6 जुलाई 2023, संदीप अग्रवाल
” सावन का महिना आया है बहार के लिए “
” डलवाया झूला श्याम शरणम् ने लखदातार के लिए “..
डिब्रूगढ़ में खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु की लाडली संस्था ” श्याम शरणम् ” , श्यामप्रेमियों द्वारा श्रावन मास के पावन अवसर पर ” अरदास ” नामक एक भजनों के कार्यक्रम का आयोजन आगामी 8 जुलाई, शनिवार को शहर के खलिहामारी स्थित एन्विक लॉन में किया जा रहा है | उक्त भजन संध्या में बाबा श्री श्याम को रिझाने कोलकाता से आमन्त्रित भजन सम्राट संजू शर्मा एवम सालासर बालाजी सेवक ” मनोहर जी पुजारी ” के साथ स्थानीय भजन गायक एवम गायिका मोहित एवम सुहानी कनोई अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत वर्षा कर श्री श्याम संग हनुमान जी को रिझायेंगे | तय कार्यक्रमानुसार अपराह्न 3.30 बजे से धोक, दीप तथा सालासर धाम के पुजारी निकेश जी द्वारा बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम आरम्भ होगा , उसके बाद संध्या के वक्त भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा |
सावन-भादों में रिमझिम बरसती बारिस की फुहार, चारों ओर हरियाली ही हरियाली और इन सबके बीच लहरिया पहने व झुला झुलते खाटूनरेश श्री श्याम बाबा के शीश के दर्शन, अनुपम श्रृंगार, अखण्ड ज्योत, छप्पन भोग, खजाना, गजरा, महाआरती एवं श्याम रसोई व मीठे मीठे भजनों की फुहार बरसेगी।
उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी श्याम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है, सभी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं | सिर्फ डिब्रूगढ़ ही नहीं इसके आस पास के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में श्याम भक्तों की इस कार्यक्रम में पहुँचने की उम्मीद हैं | आयोजक श्याम शरणम् की पूरी टीम की ओर से सभी श्यामभक्तों से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहने की कामना की गयी है | कार्यक्रम सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये निम्नलिखित मोबाइल नम्बरों पर भी संपर्क किया जा सकता हैं : –
9435975265, 9435030809