166 Views
डिब्रूगढ़, 18 जनवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में प्रभात फेरी परिवार और श्री राणी सती मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में डिब्रूगढ़ के सभी राम भक्तों के साथ श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विशेष श्री राम फेरी एवम अखंड रामायण पाठ का आयोजन आगामी 21 जनवरी एवम 22 जनवरी को शहर की महालया रोड स्थित श्री राणीसती मंदिर में किया जा रहा है | तय कार्यक्रमानुसार आगामी 21 जनवरी को प्रातः 8 बजे श्री राणीसती मंदिर से विभिन्न झांकियों के साथ भव्य राम फेरी में पुष्पों की वर्षा , प्रातः 11 बजे से मंदिर में अखंड रामायण पाठ तथा 22 जनवरी को प्रातः 6.30 बजे प्रभात फेरी , प्रातः 11 बजे अखंड रामायण पाठ का समापन , उसके बाद हवन एवं पूर्णाहुति , दोपहर 12.31 बजे महाआरती, दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद , सांय 5 बजे दीप दीपावली तथा सांय 6 बजे आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | ज्ञात हो कि प्रभु श्री राम लला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर का उद्घाटन,जो आगामी 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है ,के उपलक्ष में गत एक जनवरी से 21 जनवरी तक श्री राम प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें पंच शताधिक पुरुष महिला बच्चे, हर वर्ग जाति संप्रदाय, लिंग भेदभाव के बिना तन मन धन से जुड़ रहे हैं l प्रातः 6:30 को बजे श्री राणी सती मंदिर महालया रोड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो, गलियों से होते हुए यह श्री राम प्रभात फेरी वापस श्री राणी सती मंदिर पहुंचती है साथ में श्री राम , जय राम जय जय राम की राम धुन लगातार चलती रहती है और भक्तगण तालियां बजाते हुए इस राम धुन को गाते हुए चलते हैं l लगातार 21 दिनों तक किसी खास उद्देश्य को लेकर इतने बड़े जन समुदाय के साथ निकाली जाने वाली यह विराट श्री राम प्रभात फेरी अपने आप में अनूठी है और संभव है यह विश्व की अकेली ऐसी प्रभात फेरी है l प्रातः 6:00 बजे के बाद से ही अपने-अपने घरों से तैयार होकर हर उम्र के पुरुष महिला बच्चे शहर की हर सड़क हर गली मोहल्ले में निकले लोग आपको प्रभात फेरी में जुड़ने के लिए जाते हुये दिखाई देते हैं l
यह प्रभात फेरी आज से करीब 8 वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई थी जो आज तक निरंतर चल रही है l बारिश धूप , ठंड गरम की परवाह न करते हुए भी इसे नियमित रूप से निकाला जा रहा है l प्रतिवर्ष होली पर विशाल प्रभात फेरी निकल जाती है जिसमे भी हजारों की संख्या में लोग जोड़ते हैं इसमें फूलों संग होली खेली जाती है l इस प्रभात फेरी से प्रारंभ से जुड़े सर्वश्री जेठमल जी बंग, राजकुमार गाड़ोदिया ,महावीर तोषनीवाल आदि महानुभाव धन्यवाद के पात्र हैं l इस विशेष राम प्रभात फेरी में लोग अपने तन मन और धन से अपना सहयोग बढ़ा रहे हैं l श्री राम प्रभात फेरी के आयोजकों ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में इससे जुड़ने का आग्रह किया है ताकि सभी सनातनी अपने आपसी द्वेष,ईर्ष्या, भेदभाव को भूलकर भगवान श्री राम की इस प्रभात फेरी में जुड़े और अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाएं l आयोजकों द्वारा सभी से आगामी 22 जनवरी तक अपने अपने घरों , प्रतिष्ठानों पर विद्युत सज्जा एवम केसरिया ध्वज फहराने | 21 एवम 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पुरुष कुर्ता पायजामा , कुर्ता – धोती , महिलाएं लाल पीली साड़ी पहनकर हर कार्यक्रम में शामिल होने का तथा आगामी 22 जनवरी को सभी से अपने घरों एवम व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रंगोली बनाने , बंदरवाल लगाने तथा बड़ी दीपावली से भी अधिक दीप जलाने का विशेष आग्रह भी किया गया है |यह जानकारी श्री राम प्रभात फेरी के आयोजक मंडली के महावीर तोषनीवाल और निरज मुनका द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है l