फॉलो करें

डॉ रंगहांग ने ऑल असम इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन शतरंज चैंपियनशिप का किया आयोजन

80 Views
खेरनी, 09 जुलाई संवादाता संतोष यादव : पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले के डंकामुकाम शहर में स्थित वाईसन स्टेडियम में 46वाँ ऑल असम इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। उक्त खेल पश्चिम कार्बी डिस्ट्रिक्ट शतरंज एसोसिएशन द्वारा नेतृत्व किया जा रही है। उधर आज दिन के 12:15 बजे कार्बी आंगलोंग स्वायत्त शासित जिला परिषद (काक) के मुख्य कार्यवाही सदस्य डॉ तुलिराम रंगहांग ने शतरंज चैंपियनशिप खेल का अनुष्ठानिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। उनके साथ डिमा हसाओ और कार्बी आंगलांग दोनों जिले के सांसद हरेन सिंग बे, पीएंडआरडी एवं सेरीकल्चर विभाग के कार्यकारी सदस्य लुनसिंग तेरन, डंकामुकाम शहर म्युनिसिपल बोर्ड के पदाधिकारियों एवं स्थनीय भाजपा कर्मीगण उपस्थित रहे। साथ ही राज्य के कई जिलों से शतरंज चैंपियनशिप खिलाड़ीगण गतकल रात को ही पहुंच चुके हैं।
पूरे राज्य 14 जिलों से कुल 89 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
शाम के 4 बजे विजयी घोषित शतरंज चैंपियनशिप के खिलाड़ीयो को कार्बी आंगलोंग स्वायत्त शासित जिला परिषद (काक) के मुख्य कार्यवाही सदस्य डॉ तुलिराम रंगहांग ने एक – एक मानपत्र,  20- 30 हज़ार रुपये और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त शासित जिला परिषद (काक) के मुख्य कार्यवाही सदस्य डॉ तुलिराम रंगहांग ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  “खेल कूद से शरीर मजबूत होती है। खेल से शारिरिक, मानसिक और बुद्धि का विकास भी होता है। पश्चिम कार्बी आंगलोंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित 46वीं ऑल असम इंटर डिस्ट्रिक्ट ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पर खुशी हुई।”

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल