काछाड़ (असम), 29 सितंबर । कछार जिले के काटीगोरा इलाके में पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए मादक पदार्थ के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कछार जिला पुलिस अधीक्षक ने रविवार को बताया कि अवैध मादक पदार्थों को लेकर मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को बीती रात गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान मोहम्मद साहिम उद्दीन खान और मोहम्मद दीदारुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि काटीगोरा थानांतर्गत इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-06 पर नूननगर में दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी। इस दौरान पुलिस टीम ने उनके कब्जे से संदिग्ध याबा टैबलेट्स के 49 पैकेट जिसमें 9 हजार 800 टैबलेट्स बरामद किए। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत काला बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल ऑटो रिक्शा को भी जब्त किया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।