50 Views
चराईदेव (असम), 25 अप्रैल । चराईदेव में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब सोनारी से शिवसागर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो क(एएस-04एसी-6491) की चपेट में मृतक महिला आ गई। दुर्घटना में तत्काल ही महिला के मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान एंगेरा हबीगांव की सुशीला मूड़ा के रूप में हुई है। इसी बीच, बोलेरो वाहन का चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।