78 Views
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद सिलचर ने जैन संस्कार विधि से शपथ समारोह का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत जैन संस्कारक राजेंद्र सामसुखा द्वारा मंगलाचरण से की गई।तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष (अभातेयुप सदस्य) अशोक मरोटी ,तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के संरक्षक बुद्धमल बैद, मूलचंद बैद, धर्मचंद रांका एवं रतनलाल मरोठी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद के परामर्शक शांतीलाल डागा मंचासीन हुए। तत्पश्चात अर्हम भजन मंडली के सदस्य सिद्धार्थ डागा, जेठमल मरोठी एवं राजेंद्र सामसुखा द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। तेरापंथ सभा सिलचर के अध्यक्ष रतनलालजी मरोठी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया।
जैन संस्कारक तोलाराम गुलगुलिया एवं राजेंद्र सामसुखा ने बहुत ही सुंदर, सरल, व्यवस्थित रुप से हर एक जैन मंत्र का अर्थ समझाते हुए जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष एवं पूरे कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलवाई। भूतपूर्व अध्यक्ष पंकज नाहर ने अध्यक्ष अशोक मरोटी को शपथ दिलवाई ।तत्पश्चात तेरापंथ सभा के अध्यक्ष ने तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के प्रबंध मंडल को शपथ दिलवाई और नए कार्यकाल की कार्यकारिणी सदस्यों को तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष ने शपथ दिलवाई। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के संरक्षक, परामर्शक, महिला मंडल अध्यक्षा ने अपना वक्तव्य रखा। तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष ने अपना ओजस्वी वक्तव्य रखा और उपस्थित जैन संस्कारक एवं सभी सदस्यों का आभार ज्ञापन किया।तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के नए कार्यकारिणी सदस्यों ने इस कार्यकाल में हर रोज 21 बार नमस्कार महामंत्र का जप करने का संकल्प लेकर जैन संस्कारक से आशीर्वाद लिया। जैन संस्कारक ने मंगल पाठ सुना कर इस कार्यक्रम को संपन्न किया। अंत में महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रेम सुराणा एवं मंत्री बबीता डागा द्वारा संघ गान का संगान किया गया। इस कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा किया गया। यह जानकारी मंत्री द्वारा मीडिया को दी गई।