85 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 अगस्त :– दुमदुमा राजस्व चक्र कार्यालय में आज एक लाट मंडल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के रूपाई साइडिंग स्थित दुमदुमा राजस्व चक्र कार्यालय में आज दुमदुमा के लाट मंडल जोखेश्वर मोरान को 15 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा । आज, सतर्कता और एंटी-कॉरपोरेशन निदेशालय असम की एक टीम ने सर्कल कार्यालय के दुमदुमा नगर के लाट मंडल जोखेश्वर मोरान को रंगे हाथ पकड़ लिया।जोखेश्वर मोरान ने भूमि के नाम स्थांतरण के एवज दुमदुमा की एक महिला से चालीस हजार रुपए की मांग की थी। इसी कड़ी में 15 हजार रूपए लिए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया तथा उससे गहन पूछताछ की जा रही है।