119 Views
दुमदुमा के बाघजान चाय बागान में एक व्यक्ति का शव मिलने से अंचल में सनसनी।
दुमदुमा प्रेरणा भारती :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के बाघजान थाना अंतर्गत बाघजान चाय बागान में एक युवक का शव मिलने से अंचल में सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पांच बजे स्थानीय लोगों ने बाघजान चाय बागान में पेड़ से लटकते हुए एक युवक के शव को देख कर बाघजान थाने में इसकी जानकारी दी । मृतक युवक की पहचान मुनू नागवंशी के रूप में की गई है। परिवार के लोगों और स्थानीय लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि किसी ने मुनू नागवंशी की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है । घटनास्थल पर बाघजान थाने के प्रभारी सहित एक पुलिस की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उल्लेखनीय है कि मुनू नागवंशी दीघलतरंग चाय फैक्ट्री का स्थाई कर्मचारी हैं और साथ ही एक ट्यूब वेल मिस्त्री भी था । परिवार के लोग और दल संगठनों ने इस घटना की उचित जांच कर दोषी को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है ।