113 Views
दुमदुमा गोरखनाथ गुप्ता प्रेरणा भारती 7 अक्टूबर :- दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला ने आज इस वर्ष 25 जून में आयोजित “विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा – 2023” में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बीस छात्रों एवं उनके स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बातचीत की। दुमदुमा स्थित होटल रायल फीस्ट मे विधायक श्री ग्वाला ने विद्यार्थियों से वार्तालाप के दौरान छात्र छात्राओं के भावनाओं , उनके जीवन लक्ष्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके लक्ष्य हासिल करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रदान किया। विधायक ने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा के बाद उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को अधिकारिक तौर पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
बैठक का उद्घाटन रुपाई हायर सेकेंडरी स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य व दुमदुमा कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश दत्त ने किया । इस बैठक में विधायक प्रतिभा खोज परीक्षा – 2023′ की प्रबंधन समिति के सचिव आलीप खान, सहायक सचिव अभिजीत खाटनियार और दिलीप कुमार प्रसाद तथा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विधायक रूपेश ग्वाला ने विद्यार्थियों के साथ दोपहर का भोजन किया।