फॉलो करें

दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की नई समिति का गठन ।

120 Views
किशनलाल पारीक को पुनः चोथी बार सौंपी गई कमान ,अनुप गुप्ता बने सचिव ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4  जनवरी :– दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आम सभा  होटल रायल फीस्ट में आयोजित की गई । किशनलाल पारीक की अध्यक्षता में आयोजित सभा में स्वागत भाषण अध्यक्ष ने दिया । सचिव प्रिंस  जयसवाल ने सभा की उद्देश्य व्याख्या की और कोषाध्यक्ष अनुप गुप्ता ने एक वर्ष के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया , जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया । इसके बाद पुरानी समिति भंग कर नई समिति के चुनाव की प्रक्रिया रखी । सभा के संचालक ने राज कुमार गारोदिया को नई कार्यकारिणी समिति के चयन के लिए  सभापति बनाया । इस सभा में सर्वसम्मति से पुनः चौथी बार किशनलाल पारीक को अध्यक्ष , राजकुमार गारोदिया एवं अशोक चौधरी को उपाध्यक्ष , अनुप गुप्ता को सचिव एवं रामाशंकर प्रसाद को सहसचिव ,  राजेश अग्रवाल ( डेविड) को कोषाध्यक्ष व पीयूष मोदी को सहयोगी कोषाध्यक्ष और मोनू अग्रवाल को प्रचार सचिव बनाया गया , वहीं कार्यकारिणी में क्रमशः पित्तर चन्द मित्तल, अशोक शर्मा , सतेन्द्र साह , विवेक चौधरी , कंचन भवाल , देवेन्द्र पारीक , अजित शर्मा , राजेश अग्रवाल , विकास अग्रवाल (चिंटू) , श्याम सुन्दर पूर्वा , कौशल गुप्ता , विनोद भूत , मुकेश जाजू को बनाकर एक सशक्त समिति का गठन किया गया ।  इस सभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशनलाल पारीक , वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अर्जुन बरुआ , दुमदुमा ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलन यादव , सचिव हमीद खान को फुलाम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशनलाल पारीक ने केक काटकर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्हें पुनः अध्यक्ष चुनने  पर सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी से सहयोग की कामना की । इसके बाद रुपाई साइडिंग के गायक पंकज बेद्य और मृनाल मोरान ने अपने सुमधुर गानों से सभी को झुमने पर मजबुर कर दिया । रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल