65 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 नवम्बर :-– दुमदुमा अंचल के विभिन्न हिस्सों में दीपावली व काली पुजा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई । इस वर्ष धनतेरस पर बाजारों में भीड़ देखी गई। लोक मान्यता के अनुसार लोगों ने परम्परागत समानों कि खुब खरीदारी करते देखा गया। दिपावली के दिन रिमझिम बरसात के कारण लोगों में मायूसी देखी गई पर संध्या दीप प्रज्वलन के समय इन्द्र देव ने अपने आंखें खोली और बरसात रुकने पर लोगों में उत्साह देखा गया। सभी व्यापारीक प्रतिष्ठानो एवं घरों में दीप प्रज्वलित एवं रंग बिरंगे विद्युत लाईटों से रोशनी से शहर गांव जगमग हो उठा तथा अपने धन की देवी महालक्ष्मी , गणेश , कुबेर जी कि पुजन अपने अपने शुभ मुहूर्त से किया एवं एक दुसरे को सम्मुख तथा वाट्सएप के जरिये शुभकामनाएं दी। वहीं अंचल के स्थाई मंदिर तथा अस्थाई पंडालो में काली पुजा कि गई। दुमदुमा थाना परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमो के साथ काली पुजा मनाई गई ।काली पुजा के अवसर पर दुमदुमा थाना नागरिक समिती के तत्वावधान में सरस्वती बालिका प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में तृतीय , चतुर्थ एवं पंचम श्रेणी के छात्र छात्राओं के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बोस्को स्कूल कक्षा चार के आयन चक्रवर्ती को प्रथम , भार्गव बरूआ सेंट मेरी स्कुल कक्षा पांच को द्वितीय , अनान्या सेन सेंट जेवियर्स स्कूल कक्षा पांच को तृतीय तथा चार सांत्वना पुरस्कार क्रमशः प्रथम प्रियांशु कलिता सेंट मेरी हाई स्कुल कक्षा तीन , द्वितीय निरमान मोरान सेंट मेरी हाई स्कूल कक्षा तीन , तृतीय अनुश्री गोहांई , सरस्वती बालिका विद्यालय कक्षा चार ,और चौथा स्थान राजरशी तालुकदार सेंट मेरी हाई स्कूल कक्षा तीन आदि विजेता रहे। विजेताओं को आज संध्या सात बजे दुमदुमा थाने से अपना पुरस्कार ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है।
वहीं रूपाई साइडिंग रेलवे स्टेशन समीप दो-दिवसीय काली पुजा आयोजित किया गया सुबह मृंगमय प्रतीमा स्थापित किया गया। देर रात पुरोहित द्वारा विधिवत पूजा कराई गई । दुसरे दिन संध्या महाप्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया तथा आरती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मालूम हो कि रूपाई साइडिंग रेलवे स्टेशन के पास एक भव्य मंदिर था। विगत दो वर्ष पहले रेलवे प्रशासन द्वारा मंदिर को तोड़ दिया गया । इसको लेकर अब भी पुजा में आने वाले भक्तों में रोष देखा गया। रेलवे प्रशासन अब सिर्फ अस्थाई तौर पर दो दिन की अनुमति प्रदान करता है और आस्था से लोग पुजा करते हैं।रुपाई अंचल में बहुत जगह पर पुजा होती है पर इस जगह लोगों एक अलग ही आस्था जुड़ी है। वहीं दुमदुमा श्मसान घाट, आजाद रोड, बड़ा हापजान काली मंदिर हांहचारा शिमलुतला काली मंदिर तलाप बाली बाजार काली मंदिर में भी धूमधाम से काली पूजा मनाई गई ।