फॉलो करें

दुमदुमा में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदानंद विश्वनाथ द्वारा आज से क्रिकेट प्रशिक्षण प्रारम्भ किया ।

102 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता 9 जुलाई  : क्रिकेट खेल में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए क्रिकेट में अपनी प्रतिभा निखारने  के लिए दुमदुमा क्रिकेट एकाडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट  प्रशिक्षण भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी व विकेटकीपर सदानंद विश्वनाथ के बतौर कोच के रूप में लेकर आज से प्रशिक्षण शिविर का आरंभ किया  है। दुमदुमा के खेल मैदान में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट परीक्षण शिविर का शुभारंभ पर आयोजित सभा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सदानंद विश्वनाथ (प्रमुख कोच) , फिटनेस कोच सुजीत राणे,  ,दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला , असम क्रिकेट संस्था के सभापति एवं नाहरकटिया के विधायक  तरंग गोगई , आयोजन समिति के अध्यक्ष  डॉ प्रणव ज्योति डेका , कार्यकारी सभापति राजकुमार राय ,संयुक्त सचिव मुनेंद्र मोरान व सुदीप्त राज कुंवर ,लायंस क्लब के डी सी रॉय ,गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शांतनु गोगई तथा कई पूर्व खिलाड़ी , प्रक्षिशुओ के अभिभावक के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में  झंडोत्तोलन दुमदुमा क्रिकेट एकेडमी के सभापति राजकुमार राय तथा  दुमदुमा क्रिकेट एकेडमी के सचिव सुदीप्त राज कुंवर द्वारा स्मृति तर्पण किया गया । आयोजन समिति के सभापति डॉ प्रणव ज्योति डेका में संचालित सभा में सदानंद विश्वनाथ ने उपस्थित प्रशिक्षुओं से बेहतर खिलाड़ी बनने का आह्वान किया उसने आशा जताई कि दुमदुमा  से युवक-युवती क्रिकेट खेल में अपने जौहर से अपनी काबिलियत प्रस्तुत करने में सक्षम होगा । मालूम हो कि कल प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख कोच एवं पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी  सदानंद विश्वनाथ दुमदुमा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। असम क्रिकेट संस्था के सभापति तरंग  गोगोई ने अपने वक्तव्य में खिलाड़ियों को अपनी सोच की उड़ान दूर तक ले जाने का सलाह दिया तभी वह अपनी क्षमता और प्रदर्शन से काबिलियत को निखार पाने में सक्षम होगा। खेल में निरंतर अभ्यास को जरूरी बताते हुए कहा कि प्रतिदिन के लगन अभ्यास से ही प्रतिभा को निखारने में काफी मायने रखता है। दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला ने दुमदुमा में एकमात्र खेल मैदान में सभी खेल, संस्था एवं राजनीतिक गतिविधि के कारण खिलाड़ियों को खेल में  बाधित होना पड़ता है। उसे आशा जताई कि इन कमियों को जल्द ही दूर किए जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा ।
आज 9 जुलाई से 25 जुलाई से 17 दिनों तक चलने के प्रशिक्षण शिविर को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट प्रशिक्षुओ को भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए बतौर विकेट कीपर के रूप में अपनी पहचान बना चुके पूर्व क्रिकेटर सदानंद विश्वनाथ तथा फिटनेस कोच सुजीत राणे से क्रिकेट के गुर सिखने के लिए काफी उत्साहित है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल