फॉलो करें

दुर्गा कवच के अनुसार इन नौ औषधियों में वास है नवदुर्गा का

124 Views

इन नौ औषधियों में वास है नवदुर्गा का
* माँ दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेती हैं.
*_इस बात का जीता जागता प्रमाण है, संसार में उपलब्ध वे औषधियां,जिन्हें मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के रूप में जाना जाता है. नवदुर्गा के नौ औषधि स्वरूपों को सर्वप्रथम मार्कण्डेय चिकित्सा पद्धति के रूप में दर्शाया गया. चिकित्सा प्रणाली का यह रहस्य वास्तव में ब्रह्माजी ने दिया था जिसे बारे में दुर्गाकवच में संदर्भ मिल जाता है. ये औषधियां समस्त प्राणियों के रोगों को हरने वाली हैं.*

शरीर की रक्षा के लिए कवच समान कार्य करती हैं. इनके प्रयोग से मनुष्य अकाल मृत्यु से बचकर सौ वर्ष जी सकता है. आइए जानते हैं दिव्य गुणों वाली नौ औषधियों को जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है.
*_१ प्रथम शैलपुत्री यानि हरड़:   नवदुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री माना गया है. कई प्रकारकी समस्याओं में काम आने वाली औषधि हरड़, हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं. यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है, जो सात प्रकार की होती है. इसमें हरीतिका (हरी) भय को हरने वाली है.*
पथया – जो हित करने वाली है.
कायस्थ – जो शरीर को बनाए रखने वाली है.
अमृता – अमृत के समान
हेमवती – हिमालय पर होने वाली.
चेतकी -चित्त को प्रसन्न करने वाली है.
श्रेयसी (यशदाता)- शिवा यानी कल्याण करने वाली.
*_२ द्वितीय ब्रह्मचारिणी यानि ब्राह्मी:  ब्राह्मी, नवदुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी है. यह आयु और स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाली, रूधिर विकारों का नाश करने वालीऔर स्वर को मधुर करने वाली है. +*
*_इसलिए ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है. यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है. यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है. अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी कीआराधना करना चाहिए.*

*_३ तृतीय चंद्रघंटा यानि चन्दुसूर: नवदुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा, इसे चन्दुसूर या चमसूर कहा गया है. यह एक ऐसा पौधा है जो धनिये के समान है. इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है, जो लाभदायक होती है.*
*_यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिए इसे चर्महन्ती भी कहते हैं. शक्ति को बढ़ाने वाली, हृदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है. अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्रघंटा की पूजा करना चाहिए.*
*_४ चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा::  नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है. इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं.*

*_इसे पेठा (कुम्हड़ा) भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है. मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है. यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है. कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है. इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए.*
*_५ पंचम स्कंदमाता यानि अलसी:  नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं. यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं. यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है.*
*”अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा.*
*अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:..*
*उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी.”*
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की आराधना करना चाहिए.
*_६ षष्ठम कात्यायनी यानि मोइया नवदुर्गा का छठा रूप कात्यायनी है. इसे आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका, अम्बिका. इसके अलावा इसे मोइया अर्थात माचिका भी कहते हैं. यह कफ, पित्त, अधिक विकार एवं कंठ के रोग का नाश करती है.*

*इससे पीड़ित रोगी को इसका सेवन व कात्यायनी की आराधना करनी चाहिए.*
*  दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है.*
*_यह नागदौन औषधि केरूप में जानी जाती है. सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है. इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगाने पर घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. यह सुख देने वाली एवं सभी विषों का नाश करने वाली औषधि है. इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए.*
*  नवदुर्गा का अष्टम रूप महागौरी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति औषधि के रूप में जानता है क्योंकि इसका औषधि नाम तुलसी है जो प्रत्येक घर में लगाई जाती है. तुलसी सात प्रकार की होती है- सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरुता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र.
ये सभी प्रकार की तुलसी रक्त को साफ करती है एवं हृदय रोग का नाश करती है.*
“तुलसी सुरसा ग्राम्या सुलभा बहुमंजरी.
अपेतराक्षसी महागौरी शूलघ्नी देवदुन्दुभि:
तुलसी कटुका तिक्ता हुध उष्णाहाहपित्तकृत् .
मरुदनिप्रदो हध तीक्षणाष्ण: पित्तलो लघु:.”
इस देवी की आराधना हर सामान्य एवं रोगी व्यक्ति को करना चाहिए.
*_९ नवम सिद्धिदात्री यानि शतावरी:  नवदुर्गा का नवम रूप सिद्धिदात्री है, जिसे नारायणी या शतावरी कहते हैं. शतावरी बुद्धि बल एवं वीर्य के लिए उत्तम औषधि है. यह रक्त विकार एवं वात पित्त शोध नाशक और हृदय को बल देने वाली महाऔषधि है.*

सिद्धिदात्री का जो मनुष्य नियमपूर्वक सेवन करता है. उसके सभी कष्ट स्वयं ही दूर हो जाते हैं. इससे पीड़ित व्यक्ति को सिद्धिदात्री देवी की आराधना करना चाहिए. इस प्रकार प्रत्येक देवी आयुर्वेद की भाषा में मार्कण्डेय पुराण के अनुसार नौ औषधि के रूप में मनुष्य की प्रत्येक बीमारी को ठीक कर रक्त का संचालन उचित एवं साफ कर मनुष्य को स्वस्थ करती है. अत: मनुष्य को इनकी आराधना एवं सेवन करना चाहिए.
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः..
सर्व मंगलम मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके .
शरण्ये त्रयम्ब्के गौरी नारायणी नमो स्तुते..

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल