फॉलो करें

दूरदर्शन में राजभाषा पखवाड़ा के समापन पर हुआ शानदार कविता प्रतियोगिता का आयोजन

291 Views
विशेष प्रतिनिधि शिलचर, 30 सितंबर: आज शिलचर दूरदर्शन केंद्र में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया। ‌ केंद्र निदेशक समरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शानदार कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। दूरदर्शन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक से एक कविता सुनकर वातावरण में जोश भर दिया। किसी ने पर्यावरण पर स्वरचित कविता सुनाई, किसी ने मुंशी प्रेमचंद की कविता सुनाई, किसी ने कुमार विश्वास की कविता सुनाई, लग रहा था जैसे कवि सम्मेलन हो रहा है। समारोह के विशेष अतिथि और निर्णायक वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार और समाजसेवी बाबुल नारायण कानू को उत्तरीय तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अध्यक्ष और निदेशक समरजीत सिंह ने बताया कि दूरदर्शन केंद्र में कर्मचारियों की संख्या बहुत घट गई है फिर भी उन लोगों ने पूरा पखवाड़ा उत्साह पूर्वक मनाया है। पखवाड़ा के दौरान निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता तथा अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विशेष अतिथि और वक्ता द्वय दिलीप कुमार और बाबुल नारायण कानू ने दूरदर्शन कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इसी दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रोग्राम हेड श्रीमती चंद्रिमा दे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के आयोजन में और संचालन में चंदन घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंचासीन अतिथियों में सीनियर यूडीसी अजय कुमार बर्मन शामिल थे। कार्यक्रम के आयोजन में देव ज्योति धर चौधुरी सहित सभी लोगों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल