115 Views
प्रे.सं.लखीपुर, १० अगस्त: पिछले ६ अगस्त को झारखंड , धनवाद में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय युवा कार्यशाला में बराक घाटी से चार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिलचर से असम प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष भोला यादव, करीमगंज से जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव तथा लखीपुर विधानसभा क्षेत्र से लखीपुर यादव युवा महासभा का अध्यक्ष रत्नेस्वर ग्वाला, प्रचार सचिव जगदीश ग्वाला को उक्त युवा कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था। लखीपुर क्षेत्र के रत्नेस्वर ग्वाला ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष समावेश में पुरे भारतवर्ष से यादव महासभा के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने, समाज में यादवों की त्याग और बलिदान के बारे में जानकारी दी। रत्नेस्वर के अनुसार हमारे बराक घाटी में भी यादवों को सशक्त बनाने की जरूरत है।