146 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 5 अक्टूबर।
धरमखाल में पिछले 2 महीने से चले आ रहे नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच था । यह फाइनल प्रतियोगिता को चारचांद लगाने के लिए बराक उपत्यका से जानेमाने अतिथिगण उपस्थित थे। जिसमें बराक चाय श्रमिक संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला, काछाड़ जिला परिसद के चेयरमैन अमिताभ रॉय, पश्चिम सोनाई के जिला परिसद सदस्य मानव सिंह, बराक चाय युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष लालन प्रसाद ग्वाला, शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विकास पटेल, विशिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित कलवार शिलकुड़ी चाय बागान के उप प्रबंधक डी एन सिंह, महबूब आलम लश्कर , शिलकूड़ी को-आपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन प्रदीप नुनिया , पश्चिम सोनाई मंडल के सभापति प्रदीप दास, शिलकुड़ी जी पी सभापति प्रतिनिधि आर्यन दास उपस्थित थे।
धरमखाल सनराइजर्स क्लब के अध्यक्ष अनूप वर्मा एवं सचिव हाकिम उद्दीन के सकुशल नेतत्व में यह फाइनल मैच पानीभारा और मेनीपुर के बीच हुआ। देड़ घन्टे से चले इस फाइनल मैच में मेनिपूर टीम ने 2-1 से पानीभरा को हराया। प्रतियोगिता का संचालन समाजसेवी अनूप वर्मा एवं बिरेंद्र कुमार धोबी ने किया । इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि बराक चाय श्रमिक संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने सभी क्रीड़ा प्रेमियों को धन्यवाद देते हुए कहा , खेल के साथ मैं बहुत पहले से जुड़ा हुआ हूं, अक्सर हम लोग देखते है ग्रामीण इलाकों में खेल के माध्यम से क्रीड़ा प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । हर खेल में एक दल विजयी होता है और एक हारता है , लेकिन आज का यह फाइनल प्रतियोगिता खेल अत्यंत ही टकरावपूर्ण रहा। उन्होंने इस तरह का खेल आयोजन के लिए आयोजकों को आभार प्रकट किया।
सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में विजयी दल की भूरीभूरी प्रसंशा की और साथ ही जो हारे है , उनको और भी अच्छे तरह से खेलने के लिए परामर्श दिया। विजयी टीम को उपस्थित अतिथियों करकमलो से नगद 20 हाजार व रनर्स को 10 हजार पुरस्कार के रूप में प्रदान किया। फाइनल प्रतियोगिता को देखने के लिए खेलप्रमियों की भीड़ थी, सभी ने फाइनल