135 Views
नगांव (असम), 08 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव के पुरनीगोदाम में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चार लेन की सड़क के टूटे हुए डिवाइडर में लगते हुए एक गाड़ी सड़क के दूसरी ओर स्थित एक घर के दीवार से जा टकरायी। गाड़ी ऊपरी असम से नगांव की ओर आ रही थी।
हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो वाहन (एएस-12एबी-3669) के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने आरोप लगाया कि फोर लेन सड़क की बदइंतजामी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। काफी देर बाद क्रेन की मदद से गाड़ी के अंदर फंसे ड्राइवर का शव निकाला गया। मृतक चालक की पहचान हीरू कुमार छेत्री के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक तेजपुर के चटाई चापरी का निवासी था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।