94 Views
नलबाड़ी (असम), 17 जुलाई (हि.स.)। जिले में नशा नष्ट दिवस पर सोमवार सुबह अवैध कारोबार के दौरान बरामद किया गया लगभग 45 लाख रुपये का मादक पदार्थ जला कर नष्ट किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक जिकिरानी महंत की मौजूदगी में सुबह नलबाड़ी के कासिमपुर स्थित एबीसी ईंट भट्ठा में करीब 270 किलो गांजा, 1002 बोतल कफ सीरप, 16,607 नशीली गोलियां और 89.79 ग्राम हेरोइन जला कर नष्ट कर दी गई। इस ड्रग्स की कीमत 45 लाख रुपये के आसपास बतायी गयी है। इसी तरह की कार्रवाई आज राज्य के अन्य कई जिलों में भी की जा रही है।