फॉलो करें

नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा कावङ यात्रा निकाली गई

75 Views
मेहरपुर श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट द्वारा सावन महीने में हर रोज विधिविधान से भगवान् शिव का जलाभिषेक अलग अलग यजमानों द्वारा किया जाता है। स्थानीय भक्तों द्वारा रोजाना विशेषकर सोमवार को काफी भीड़ होती है।
   इस बार भारी बरसात के कारण अन्नपूर्णा नदी से कावङियों ने जल लेकर शिलचर के मुख्य मार्गों से बोलबम के जयघोष के साथ यात्रा निकाली। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कावङियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया। इसके लिए टृस्ट ने आभार व्यक्त किया।
   सैलेश पाटोदिया अजय अग्रवाल अभिषेक सिंगरोदिया संजय अग्रवाल सहित कई भक्तों ने निरंतर संपर्क एवं सहयोग प्रदान किया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ पंडित गिरधारी लाल मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कावङियों का जत्था रवाना किया।
  मंदिर प्रांगण में पूजारी जवाहर पांडेय ने सभी कावङियों को जलाभिषेक करवाया। आरती के बाद प्रसाद एवं अल्पाहार की व्यवस्था टृस्ट द्वारा की गई।
  वरिष्ठ पदाधिकारी गिरजा शंकर अग्रवाल ने मिडिया को खबर प्रेषित की।कावङियो की आशातीत भीड़ हुई।
   मेहरपुर स्थित नारायणी शक्ति धाम ट्स्ट द्वारा भव्य मंदिरों का निर्माण किया गया है तथा सभी सुविधा होने के कारण हर महीने धार्मिक आयोजन किया जाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल