78 Views
श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल ने अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया। अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल रामगोपाल बजाज मोहिनी अग्रवाल मधु कनोई नम्रता सारदा देविका दास सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की।
अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने बताया कि श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा सभी मंदिरों में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रबंधन हर भक्त के लिए उनकी इच्छा के अनुसार सभी सुविधा प्रदान करता है।
अखाड़ा में दो ठंडे पानी की मशीन होने के कारण भयंकर गर्मी में जहाँ लोगों को ठंडा पानी मिलता है वही कार्यक्रम करने वाले व्यक्ति अथवा संगठन को बोतलों में पानी नहीं लाना पङता।
श्याम बाबा का भंडारा पुर्णिमा एवं अमावस्या को लगाया जाता है तथा एकादशी को कीर्तन किया जाता है। सावन के पुरषोत्तम मास में अनेक धार्मिक कार्यक्रम हो रहें हैं।